स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नदी पार के लोग,,। शिवपुर अस्पताल को संचालित करने हेतु ठोस कदम उठाने का स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेश”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक विवेकानन्द पांडेय ने मंत्री से मिलकर प्रमुखता से इस अस्पताल को संचालित करने की मांग की थी।

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट

कुशीनगर जनपद के खडडा क्षेत्र के बाढ प्रभावित गाँवों के 35 हजार आबादी को सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने के लिए बने शिवपुर स्वास्थ्य केन्द्र की जांच महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य करेंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि खडडा विकास खंड के शिवपुर ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती नहीं होने से आम जन को हो रही परेशानी की जांच महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को जांच करने व इसे संचालित करने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

वर्षों से नहीं हो रहा है अस्पताल का संचालन

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में शिवपुर ग्राम में अस्पताल बना जो आज तक संचालित नहीं हो पाया। सप्ताह में एक बार खडडा से कर्मचारी जाते हैं और कुछ देर बैठते हैं और कुछ दवा वितरण कर वापस लौट जाते हैं। अस्पताल का भवन बना, डॉक्टर का आवास भी बना है, लेकिन यहाँ कोई स्थाई डॉक्टर तैनात नहीं हुए और न यहाँ रात्रि में कोई रुकता है।

क्षेत्र की जनता परेशान

क्षेत्र की लगभग 35 हजार लोगों का प्राथमिक उपचार झोला छाप के ऊपर निर्भर है। यहाँ के लोगों के लिए सबसे नजदीक सीएचसी 40 किलोमीटर दूर तुर्कहा (खडडा) है और मेडिकल कॉलेज के लिए 80 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है।

प्रतिष्ठित अखबार अमर उजाला ने इस समस्या की खबर प्रकाशित की थी।

अमर उजाला में छपी खबर ।

अब देखना यह है कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद क्या कार्रवाई होती है और क्षेत्र की जनता को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा कब तक मिल पाएगी।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!