खडडा विधायक विवेकानंद पांडेय ने जिन्दा छपरा में विराट कुश्ती (दंगल) का किया शुभारम्भ*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जिन्दा छपरा में विगत वर्षों से चली आ रही पारंपरिक विराट कुश्ती (दंगल) का आयोजन मंगलवार को किया गया। क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पहलवानों का आपस में हाथ मिलवा दंगल की शुरुआत करायी । दंगल में पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया।

*विधायक ने दी बधाई*

विधायक ने दंगल के सफल आयोजन पर आयोजकों और ग्रामवासियों को बधाई दी और कहा कि ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करता है। कुश्ती जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मबल और देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं।

*विजयी पहलवानों को सम्मानित किया गया*

दंगल के दौरान विजयी पहलवानों को सम्मानित भी किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं और युवा मौजूद रहे।

*उपस्थित रहे गणमान्य*

उक्त अवसर पर केन यूनियन चेयरमैन प्रतिनिधि समीर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि देविशरण गौतम, अनिल यादव, अम्बर पाण्डेय, आनंद सिंह, हिमांशु मिश्रा, उदय नारायन तिवारी, प्रदीप यादव, ब्रह्म यादव, पारस नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!